`क्वीन ऑफ एक्सप्रेशन` Rashmika Mandanna की स्माइल पर लोगों के दिल हुए फिदा, एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस!
'पुष्पा की श्रीवल्ली' रश्मिका मंदन्ना को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्ट्रेस बहुत सिंपल और कैजुअल लुक में दिखाई दीं. पैप्स से बात करते और पोज देती हुई भी नजर आईं. फैंस ने कहा इतनी सादा में भी कितनी खूबसूरत लगती हैं, अदाएं ऐसी की दिल हार जाता है. आप ये वीडियो देखें....