ब्लैक टॉप और स्ट्रिप्ड स्कर्ट में नजर आईं रवीना टंडन की लाडली बेटी Rasha Thadani, क्यूटनेस पर फिदा हो गए फैंस के दिल!
Rasha Thadani Viral Look: रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा थडानी सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब छाई हुई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ब्लैक टॉप और ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्ड स्कर्ट में नजर आ रही हैं. इस आउटफिट में राशा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. उनकी क्यूटनेस पर तो फैंस के दिल फिदा ही हो गए. आप भी देखिए ये वीडियो.........