पोस्टर को किया Kiss फिर लगाया गले... रेखा ने जान्हवी कपूर पर यूं लुटाया प्यार, वीडियो देख लोगों को याद आईं श्रीदेवी
Rekha Shower love to Janhvi Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म उलझ की स्क्रीनिंग रखी गई. फिल्म की स्क्रीनिंग के रेखा भी पहुंची. उन्होंने जान्हवी कपूर पर खूब प्यार लुटाया. रेखा जी ने पहले जान्हवी के पोस्टर को किस किया फिर उनको गले लगाया. रेखा का इस तरह प्यारा लुटाना देखकर फैंस को श्रीदेवी की याद आ गई. देखें वीडियो...