औ सो रोमांटिक! हाथों में हाथ डाले नजर आए बॉलीवुड के ये फेवरेट कपल, फैंस ने कहा-`जोड़ी हो तो ऐसी`
बॉलीवुड के फेवरेट कपल्स में से एक विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल हाथों में हाथ डाले नजर आए और पैप्स के लिए पोज भी किया. दोनों ही कैजुअल आउटफिट में नजर आए. कैटरीना के सादगी भरे लुक ने फैंस का हाल बेहाल कर दिया. ये वीडियो देखें...