रशियन बच्चों ने रिक्रिएट किया `आज कल तेरे-मेरे प्यार के चर्चे` गाने वाला सीन, वीडियो देख बन जाएगा आपका दिन!
Russian Kids Recreated old song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो आपका दिन बना देगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छोटे-छोटे रशियन बच्चों ने शम्मी कपूर और मुमताज के गाने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे' गाने वाला सीन रिक्रिएट किया है. देखा जा सकता है कि बच्चों ने एकदम शम्मी कपूर और मुमताज की तरह आउटफिट भी पहने हैं. वीडियो देख लोग कमेंट्स में खूब तारीफ भी कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @abdullajanovagulnoz नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए.........