सास-बहू की जोड़ी ने `चुट्टमल्ले` गाने पर किया बहुत ही शानदार डांस, वीडियो देख लोगों ने खूब की तारीफ, बोले `एक्सप्रेशन्स क्वीन्स!`
Saas Bahu Viral Dance: सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज का सिलसिला चलता ही रहता है. आप भी दिनभर में कई डांस वीडियो तो स्क्रॉल करते ही होंगे. हाल ही में एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सास-बहू की जोड़ी 'चुट्टमल्ले' गाने पर बहुत ही शानदार डांस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देख लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'बेस्ट जोड़ी एवर', दूसरे यूजर ने लिखा 'एक्सप्रेशन्स क्वीन्स!', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'ब्यूटीफुल'. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sanya_ohri नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. आप भी देखिए.....................