`आंख मारे`...सॉन्ग पर Sara Ali Khan के कातिलाना डांस मूव्स और एक्प्रेशन्स ने छुड़ाए फैंस के पसीने
सैफ अली खान की शहजादी सारा अली खान के बॉलीवुड में कदम रखते ही नेशनल क्रश बन गई थी, और आज भी उनका ये जादू बरकरार है. हाल ही में एक्ट्रेस एक इवेंट में अपनी फिल्म 'सिंबा' के सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आईं. सारा के कातिलाना एक्सप्रेशंस और मूव्स को देखकर फैंस भी हुए उनके दीवाने. ये वीडियो देखें...