`परफ्यूम लगावै चून्नी में...` गाने पर आंटी जी ने घूंघट में लगाए जोरदार ठूमके, वीडियो ने जीत लिया लोगों का दिल
Aunty Ji Dance on Hariyanvi Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक आंटी जी वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला डीजे फ्लोर पर हरियाणवी गाने 'परफ्यूम लगावै चून्नी में' पर जबरदस्त डांस कर रही है. घूंघट ओढ़े हुए भी उनकी एनर्जी कमाल की है. लोगों को उनका ये अंदाज़ बेहद पसंद आ रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...