कैटरीना कैफ के गाने `ओ ऐत्थे आ` पर लड़की ने फेयरवेल में किया जबरदस्त डांस, वीडियो देख लोग बोले `एक्ट्रेस को टक्कर देदी`
College Girl Farewell Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी कॉलेज के फेयरवेल का है. वीडियो में कॉलेज की एक लड़की कैटरीना कैफ के 'ओ ऐत्थे आ' पर बहुत ही शानदार डांस कर रही है. उसके स्टेप्स देख लोग जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो...