सलमान खान के `लगा प्रेम रोग` गाने पर लड़की ने किया जोरदार डांस, किलर मूव्स के दीवाने हुए लोग, बोले `सुष्मिता सेन को फेल कर दिया!`
Girl Dance on Laga Prem Rog Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक साड़ी पहनी लड़की बहुत शानदार डांस कर रही हैं. दरअसल लड़की ने सलमान खान और सुष्मिता सेन के गाने 'लगा प्रेम रोग' पर बहुत ही अच्छा डांस किया है. उसके किलर मूव्स ने लोगों को दीवाना बना लिया है. कमेंट्स में लोगों का कहना है कि 'सुष्मिता सेन को फेल कर दिया!'. देखें ये वायरल वीडियो...