स्त्री 2 मूवी के `आई नहीं...` गाने पर साड़ी वाली लड़की ने किया जानदार डांस, स्टेप्स देख लोग हुए दीवाने, बोले `नेक्स्ट लेवल डांस!`
Girl Expressive Dance on Aayi Nai Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों स्त्री 2 मूवी का 'आई नहीं' गाना ट्रेंड कर रहा है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक साड़ी वाली लड़की इस गाने पर बहुत शानदार डांस कर रही है. उसके डांस मूव्स लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो....