दोस्ताना फिल्म के `देसी गर्ल` गाने पर साड़ी पहनी लड़की ने किया शानदार डांस, स्टेप्स देख तारीफ करने पर मजबूर हुए लोग, बोले- `बहुत खूब`
Girl Viral Dance: सोशल मीडिया पर डांस की वीडियो वायरल होती ही रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की साड़ी पहनकर बहुत ही शानदार डांस कर रही है. दोस्ताना फिल्म और प्रियंका चोपड़ा के 'देसी गर्ल' गाने पर लड़की ने बहुत ही जबरदस्त स्टेप्स दिखाए हैं. वीडियो देख लोग तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो...