साड़ी वाली लड़की ने किया `ओ साकी साकी` गाने पर शानदार डांस, स्टेप्स देख दिल हार बैठे लोग, नोरा फतेही से कर दी तुलना!
Girl Dance on Saki Saki Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें साड़ी पहनी एक लड़की बहुत ही शानदार डांस कर रही है. नोरा फतेही के फेमस गाने 'ओ साकी-साकी' पर लड़की ने बहुत ही शानदार मूव्स दिखाए हैं. लोगों को उसका डांस बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों का कहना है कि नोरा फतेही को टक्कर देदी. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो...