`कजरा रे` गाने पर साड़ी वाली लड़की ने स्टेज पर किया शानदार डांस, एक्सप्रेशन्स और मूव्स देख फिदा हुए लोग, बोले `अरे वाह!`
Saree Clad Girl Dance: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की बहुत ही शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. काली साड़ी पहने लड़की ने स्टेज पर 'कजरा रे' गाने पर बहुत ही गजब का डांस किया. उसके मूव्स और एक्सप्रेशन्स ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. कमेंट्स में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ganga.bisht_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. देखिए ये वीडियो......