जान्हवी कपूर के चुट्टामल्ले गाने पर नीली साड़ी वाली लड़की ने किया शानदार डांस, सिजलिंग मूव्स ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा!
गुरुत्व राजपूत Sun, 01 Dec 2024-11:51 am,
Girl Dance on Chuttamalle Song: सोशल मीडिया पर डांस वीडियोज का सिलसिला चलता ही रहता है. कई डांस वीडियो ऐसी होती हैं जो लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नीली साड़ी पहनी लड़की जान्हवी कपूर के चुट्टामल्ले गाने पर बहुत ही शानदार डांस करते हुए नजर आ रही है. उसके साथ एक लड़की भी डांस कर रहा है. लड़की के सिजलिंग डांस मूव्स की हर कोई तारीफ कर रहा है. देखिए ये वायरल वीडियो..............