जिम आउटफिट में शर्मा सिस्टर्स Neha Sharma और Aisha Sharma ने फ्लॉन्ट की फिटनेस, वीडियो हो रहा वायरल
Neha Sharma and Aisha Sharma Fitness: बॉलीवुड की शर्मा सिस्टर्स यानी नेहा शर्मा और आयशा शर्मा सोशल मीडिया पर लाइमलाइट का हिस्सा बनी रहती हैं. हाल ही में दोनों बहनों को वर्कआउट के बाद स्पॉट किया गया. नेहा और आयशा बेहद फिट नजर आ रही हैं साथ ही उनका पोस्ट वर्कआउट ग्लो से फैंस का नजर हटाना मुश्किल हो गया है. आप भी देखिए ये वीडियो............