Dua Lipa के कॉनसर्ट बनठन कर निकलीं शर्मा सिस्टर्स Neha Sharma और Ayesha Sharma, स्टाइलिश लुक देख फैंस नहीं हटा पाए नजरें!
Neha Sharma and Ayesha Sharma: 30 नवंबर को मुंबई में इंटरनेशनल सेंसेशन दुआ लिपा का कंसर्ट हुआ. इस कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए फिल्मी जगत की कई बड़ी हस्तियां पहुंची. इसी बीच बॉलीवुड की शर्मा सिस्टर्स यानी नेहा शर्मा और आयशा शर्मा भी पहुंची. दोनों के स्टाइलिश लुक से फैंस का नजर हटाना मुश्किल हो गया. आप भी देखिए ये वायरल वीडियो.........