`तू है तो दिल धड़कता है...` बेटे ने अपनी मां के लिए गाया गाना, सुरीली आवाज सुन दीवाने हुए लोग, वायरल हुआ हार्ट टचिंग वीडियो
Son sing song for Mother: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बेटे ने अपनी मां के लिए प्यारा गाना गाया है. लड़के ने अपनी सुरीली आवाजा में तू है तो दिल धड़कता है... गाना गाया. गाना सुनकर यूजर्स आवाज के दीवाने हो गए. देखें ये वायरल वीडियो....