शादी के बाद पहली बार फैमिली संग डिनर के लिए निकले Sonakashi-Zaheer, इस अंदाज में नजर आई नई नवेली दुल्हन
Sonakshi Sinha-Zaheer: 23 जून 2024 को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंधे. सोशल मीडिया पर भी उनकी शादी, रिसेप्शन के वीडियो छाए रहे हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें न्यूलीवेड कपल पहली बार फैमिली संग डिनर के लिए स्पॉट हुआ. नई नवेली दुल्हन का कुछ खास अंदाज देखने को मिला, रेड कलर की ड्रेस पहन कर उन्होंने लोगों की नजरें चुरा ही ली. आप भी देखें Sonakshi-Zaheer की शादी के बाद का लेटेस्ट वीडियो...