Tejasswi Prakash ने पिंक मिनी ड्रेस में बिखेरा जलवा, Sunkissed लुक में दिखीं हद से ज्यादा cute
Tejasswi Prakash: अपने ग्लैमरस लुक और क्यूटनैस भरे अंदाज को लेकर टीवी इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चाओं में बनी ही रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पिंक मिनी ड्रेस पहनी हुईं नजर आ रही हैं. साथ ही उनके sunkissed लुक ने तो लोगों का दिल जीत ही लिया है. आप भी देखें ये तेजस्वी का ये वीडियो...