Tiku Weds Sheru Trailer: `टीकू वेड्स शेरू` की अजब-गजब है कहानी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के प्यार में डूबीं अवनीत कौर
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर एक साथ पहली बार फिल्मी पर्दे पर नजर आए है. इस फिल्म की डायरेक्टर कंगना रनौत है. जिनकी अजीबो-गरीब प्रेम कहानी इस फिल्म में दिखाई गई है. इस मूवी को देखने के लिए लोगों के अंदर काफी क्रेज है.