`आमी जे तोमार` गाने पर छोटी बच्चियों ने किया जबरदस्त डांस, एक्सप्रेशन देख लोगों के मुंह रह गए खुले के खुले!
एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो बच्चियां भूल भुलैया के फेमस सॉन्ग 'आमी जे तोमार' पर ठूमकें लगाती हुई नजर आ रही हैं. दोनों की अदाओं और एक्सप्रेशन ऐसे कातिलाना थे कि संगीत में मौजूद लोग भी देख कर दंग रह गए. ये वीडियो देखें...