हाय दैया! Urfi Javed ने घड़ियों से बना डाली मिनी स्कर्ट, ड्रेस देख चकरा जाएगा आपका माथा, यूजर्स बोले- `मेरी घड़ी तो देदो`
Urfi Javed Mini Skirt Made up of Watches: अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस से लाइमलाइट लूटने वाली उर्फी जावेद के फैंस हमेशा इसी इंतजार में रहते हैं कि उर्फी अब किस आउटफिट में नजर आएंगे. हाली में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जो उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @urf7i शेयर किया गया है. वीडियो में उर्फी घड़ियों से बनी मिनी स्कर्ट पहनी हुईं नजर आ रही हैं. वीडियो पर फैंस खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं कुछ यूजर का कहना है 'मेरी घड़ी तो देदो', तो वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि 'पूरी वॉच शॉप खरीद ली क्या'. आप भी देखें ये वीडियो...