9 किलो का लहंगा पहन दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए किया `सामी-सामी` गाने पर शानदार डांस, वीडियो देख लोग बोले `क्या बात है!`
Bride Viral Dance: एक दुल्हन का 9 किलो के भारी लहंगे में डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. 'सामी-सामी' गाने पर किया गया ये शानदार डांस दूल्हे के लिए एक खास सरप्राइज है. दुल्हन का जोश देखकर लोग दंग ही रह गए हैं. कमेंट्स में लोग दुल्हन की तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...