काटे नहीं कटते दिन ये रात... गाने पर पत्नी ने पति के लिए गजब का डांस, आदमी का नो-रिएक्शन चेहरा देख लोगों ने खूब काटी मौज
Wife Dance for Husband: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें एक पत्नी अपने पति के लिए डांस कर रही है. काटे नहीं कटते दिन ये रात... गाने पर पत्नी डांस करती है लेकिन पति का नो रिएक्शन वाला चेहरा लोगों का ध्यान खींच लेता है. आदमी का रिएक्शन देख कमेंट्स में लोगों ने खूब मजे लिए. आप भी देखें ये मजेदार वीडियो...