सड़क किनारे लाल साड़ी पहन महिला करने लगी Tauba-Tauba का हुक स्टेप, पीछे से आ रही बस देख अटक गई यूजर्स की सांसें
Viral Videos: आजकल सोशल मीडिया पर विक्की कौशल का गाना 'तौबा-तौबा' ट्रेडिंग में है. हर कोई फेमस होने के लिए इस गाने पर डांस और रील बना रहे हैं. फिलहाल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला सड़क किनारे चटक लाल साड़ी पहन तौबा-तौबा पर डांस करते नजर आ रही हैं. बीच में वो फिसल भी जाती है लेकिन डांस करती ही रहती है. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ने लोगों की धड़कनें बढ़ा दी. देखें ये वीडियो...