Hypersonic Missile of India: 21वीं सदी का `ब्रह्मास्त्र` अब भारत के पास भी; क्या `गेमचेंजर` साबित होगा? 5 बड़ी बातें
DRDO Hypersonic Missile Test: डीआरडीओ ने भारत की पहली लंबी-दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल टेस्ट किया है. इस उपलब्धि ने भारत देश को उन चुनिंदा देशों के समूह में शामिल कर दिया है जिनके पास ऐसी अहम और एडवांस्ड मिलिट्री टेक्नोलॉजी है.
India Hypersonic Missile Test: भारत ने पहली लंबी-रेंज की हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल फ्लाइट-ट्रायल किया है. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के वैज्ञानिकों ने 16 नवंबर को यह उपलब्धि हासिल की. ओडिशा तट पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से छोड़ी गई हाइपरसोनिक मिसाइल 1,500 किलोमीटर से भी अधिक दूरी तक मार करने में सक्षम है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अनुसार, यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है जिसने भारत को चुनिंदा देशों के एलीट क्लब में शामिल करा दिया है. हाइपरसोनिक मिसाइल आखिर होती क्या है और कैसे बड़े-बड़े देश इनके जरिए रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने में लगे हैं, आइए समझते हैं.
देखें: भारत की पहली लंबी दूरी की हाइपरसोनिक मिसाइल के सफल फ्लाइट ट्रायल का वीडियो