Explainer: 3 दिन में 7 जवान शहीद, अब जम्मू क्यों बन रहा आतंकियों का निशाना? 5 बड़ी बातें
Kathua Terror Attack Update: जम्मू के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला किया. पिछले एक महीने के भीतर जम्मू में यह सातवां आतंकी हमला है.
Kathua Terror Attack: जम्मू डिवीजन के कठुआ जिले में सेना के पैट्रोल वाहन पर हमला हुआ. सोमवार के आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन चल रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में आतंकवादी हमलों में मारे गए सुरक्षा कर्मियों की संख्या सात हो गई. आतंकवादियों ने पिछले एक महीने के भीतर सातवीं बार जम्मू को निशाना बनाया है. कठुआ के जिस इलाके में सोमवार को हमला हुआ, वह 90 के दशक में आतंकियों का गढ़ था. हालांकि, पिछले दो दशक में यहां आतंकी वारदातें लगभग थम गई थीं. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ जो आतंकवादी फिर से जम्मू को टारगेट कर रहे हैं?