Explainer: पहले अभय मुद्रा, अब चक्रव्यूह... कैसे बीजेपी को उसी के हथियार से घेर रहे राहुल गांधी
Rahul Gandhi News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद के भीतर `अभय मुद्रा` और `चक्रव्यूह` जैसे हिंदू प्रतीकों का आह्वान करके बीजेपी को उसी के जाल में उलझा दिया है.
Rahul Gandhi Parliament Speeches: नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद, राहुल गांधी ने लोकसभा में दो भाषण दिए हैं. दोनों भाषणों की थीम भले ही अलग रही हो, लेकिन एक बात कॉमन थी. राहुल ने हिंदू देवताओं, प्रतीकों और शास्त्रों का आह्वान कर बीजेपी पर हमला बोला. पहले भाषण में राहुल ने जहां भगवान शिव और 'अभय मुद्रा' का सहारा लिया. वहीं, सोमवार को लोकसभा में अपने दूसरे संबोधन में राहुल ने महाभारत के 'चक्रव्यूह' का जिक्र छेड़ा. राहुल ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार डर फैला रही है. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, सारी ताकत सिर्फ 6 लोगों के पास है. कांग्रेस नेता ने सोमवार के संबोधन में भी अपने आखिरी भाषण का जिक्र किया. दोनों भाषणों में राहुल ने बीजेपी को घेरने के लिए उसी के सबसे मजबूत हथियार का सहारा लिया.