Diabetes: नारियल का तेल बालों और स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि ये कुकिंग करने के लिए भी एक अच्छा ऑप्शन है. नारियल के तेल में एंटी माइक्रोबियल और एंटीओक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें कैल्शियम, पोटेशियम, मैग्नीशियम, विटामिन सी जैसे न्यूट्रियंट्स भी मौजूद होते हैं. इसलिए नारियल के तेल का सेवन आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. आइए जानते हैं को कोकोलट ऑयल में खाना बनाने से आपको किन परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुगर करता है कंट्रोल
अगर आप बल्ड शुगर को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप नारियल तेल का सेवन कर सकते हैं. एनिमल स्टडीज की 2009 में पब्लिश हुई एक रिसर्च के अनुसार नारियल तेल में ऐसे सेचुरेटिड फेट पाए जाते हैं जो इंसुलिन को बढ़ने से रोकते हैं जिसके कारण ये बॉडी में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है.


लीवर की बीमारियों में फायदेमंद
लीवर की बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए नारियल का तेल एक बढ़िया ऑप्शन है. विली ऑनलाइन लाइब्रेरी के चूहों पर एक रिसर्च की गई थी जिसमें चूहों को नारियल के तेल का सेवन करवाया गया था. चार हफ्ते बाद जब उनकी लीवर हेल्थ के बारे में पता किया गया तो बेहतर रिजल्ट्स सामने आए. आप भी अगर लीवर की बीमारी से ग्रस्त हैं तो अपने डॉक्टर से सलाह लेकर नारियल के तेल का सेवन कर सकते हैं.


वजन घटाने में कारगर
आप अगर अपने बढ़े वजन से परेशान हैं और कोई ऐसा कुकिंग ऑयल ढूंढ रहे हैं जो वेट लॉस करने में मदद कर सके तो नारियल का तेल एक बढ़िया ऑप्शन है. इसमें सेचुरेटिड फैट मीडियम चैन ट्राइग्लिसराइड्स ( MCT) भूख को कंट्रोल करने में सहायक होता है जिसके कारण आपको वजन घटाने में मदद मिलती है.


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर