क्या आप भी सुबह ब्रश किए बिना पीते हैं पानी? जान लें सेहत पर होगा कैसा असर
क्या आप जानते हैं कि बिना ब्रश किए सुबह पानी पीना कितना सही है? ज्यादातर लोग सलाह देते हैं कि खुबह उठते ही खाली पेट पानी पीना चाहिए. इससे कई प्रकार की दिक्कतें दूर हो जाती हैं. तो जानते हैं कि इन बातों के पीछे कितनी सच्चाई है.
नई दिल्ली: क्या आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो सुबह बिना ब्रश किए पानी पीना पीते हैं? शरीर को हाइड्रेट रखने और बीमारियों से बचाने के लिए हमें रोजाना पानी पीना चाहिए. माना जाता है कि रोजाना 8 से 10 गिलास पानी का सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही ज्यादातर लोग मानते हैं कि सुबह ब्रश करने से पहले पानी पीना फायदेमंद होता है. तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे क्या सच है. क्या वकाई हमारी सेहत के लिए बिना ब्रश के पानी पानी फायदेमंद है.
डाइजेशन होगा बेहतर
माना जाता है कि आप ब्रश करने से पहले बांसी मुंह पानी पिएंगे तो आपकी पाचन शक्ति बढ़ेगी. यानी इस दौरान आप जो भी खाएंगे वह आसानी से पच जाएगा.
जानें-सोते वक्त क्यों लगती है प्यास
ज्यादातर लोगों को रात में प्यास लगती है और रात में उठकर पानी पीते हैं. दरअसल, जब आप सोते हैं तो आपका शरीर पानी का इस्तेमाल कर लेता है, जिससे कभी-कभी आपको रात में प्यास लगती है. इसलिए सुबह उठकर पानी पीना चाहिए, ताकी शरीर में पानी की कमी न हो.
मुंह में बैक्टीरिया नहीं होंगे जमा
माना जाता है कि ब्रश करने से पहले पानी पिएंगे तो मुंह में बैक्टीरिया जमा नहीं हो पाएंगे. इस दौरान आपका मुंह जर्म फ्री हो जाएगा.
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी
इसके अलावा सुबह ब्रश करने से पहले पानी पीने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी. अगर आपको जल्दी-जल्दी कोल्ड होता है तो आपको सुबह पानी का सेवन जरूर करना चाहिए. खाली पेट पानी पीने से आपकी स्किन और बाल भी अच्छे रहते हैं.
हाई बीपी और शुगर में फायदेमंद
इसके अलावा हाई बीपी और हाई शुगर में भी बिना ब्रश किए पानी पीना काफी फायदेमंद माना जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह ब्रश किए बिना अगर आप पानी पीते हैं तो मोटापे की समस्या से भी बच सकते हैं. वजन कम करना चाहते हैं तो आपको सुबह ब्रश करने से पहले पानी पीने की आदत फायदा पहुंचा सकती है.
(डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह किसी भी तरह से किसी दावे या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें.)