Vegetable Peels: क्या आप भी फेंक देते हैं सब्जियों के डंठल-छिलके? अब इनसे बनाएं लाजवाब सब्जियां

बढ़ती महंगाई के बीच सब्जियों (Vegetables) की बर्बादी करना बहुत दुखदायी होता है. ज्यादातर लोग सब्जियों के छिलके (Vegetable Peels) फेंक देते हैं, जबकि हरी सब्जी के छिलके सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. आज जानिए सब्जियों की डंठल (Vegetable Stems) से बनने वाली स्वादिष्ट सब्जियों की रेसिपी.

1/7

पोषक गुणों से भरपूर हैं तोरई के छिलके

हरी सब्जियों से ज्यादा पोषक गुण उसके छिलकों में होते हैं. लेकिन लोग सब्जियों के छिलके उतार कर फेंक देते हैं. तोरई में कई सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. इसके छिलके (Luffa Peels) में तेल और लहसुन का तड़का लगाकर स्वादिष्ट सब्जी बनाई जा सकती है. इतना ही नहीं, इससे टेस्टी और चटपटी चटनी भी बनाई जा सकती है.

2/7

चावल में डालें खट्टे फलों के छिलके

खट्टे फल विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर होते हैं. इनके छिलके (Citrus Fruit Peels) से मैरिनेड, अचार या सलाद की ड्रेसिंग बनाई जा सकती है. चावल बनाते समय खट्टे फलों के छिलकों को पोटली में बांधकर चावल में डाल दें. इससे चावल का स्वाद काफी बढ़ जाता है.

3/7

तरबूज के छिलके से बनाएं टूटी-फ्रूटी

लोग तरबूज (Water Melon) खाने के बाद उसके छिलके फेंक देते हैं. लेकिन आप जानकर दंग रह जाएंगे कि तरबूज का छिलका काफी फायदेमंद होता है. इसमें काफी मात्रा में विटामिन सी मौजूद होता है. अगर इसके छिलके को काटकर इसमें चीनी, एपल साइडर विनेगर और मसाले मिला दिए जाएं तो छिलकों से टेस्टी अचार बनाया जा सकता है. इससे आप टूटी-फ्रूटी भी बना सकते हैं.

4/7

गाजर के छिलके से बनाएं जूस

गाजर में भरपूर मात्रा में विटामिन पाए जाते हैं. इसका प्रयोग हमेशा छिलके सहित करना चाहिए. लेकिन अगर आप इसका छिलका (Carrot Peels) उतार रहे हैं तो उन्हें फेंकने की जरूरत नहीं है. दरअसल गाजर के छिलके में फाइबर और बीटा-कैरोटीन प्रचुर मात्रा में होते हैं. आप इससे सूप, सलाद, जूस और स्मूदी बना सकते हैं.

5/7

चुकंदर के डंठल से बनाएं सब्जी

चुकंदर के डंठल (Beet Stalks) भी बेहद पौष्टिक होते हैं. इन्हें ग्राइंड कर इनसे सूप तैयार किया जा सकता है. इसके अलावा इनमें नमक और मसाले डालकर इनकी सब्जी भी बना सकते हैं.

6/7

सूप में डालें ब्रोकली के डंठल

ब्रोकली (Broccoli) बेहद फायदेमंद सब्जी है. लेकिन लोग इसके डंठल (Broccoli Stem/Stalks) फेंक देते हैं. ब्रोकली के डंठल को आप हलके तेल में रोस्ट कर उन्हें सलाद, सूप या फ्राइज के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

7/7

आलू के छिलके से बनाएं स्नैक्स

भारत में आलू (Potato) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है. आलू के छिलके में प्रचुर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है. अगर आपको अपना बीपी कंट्रोल करना है तो खाने में आलू के छिलके (Potato Peels) का इस्तेमाल करें. आलू के छिलके में तेल, नमक और मसाला डालें, फिर बेक या फ्राई कर स्नैक के तौर पर खा सकते हैं. इन्हें कुरकुरा बनाकर पापड़ की जगह भी खाया जा सकता है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link