प्रेमाननंद महाराज की शरण में पहुंचे अनुष्का और विराट, अकाय-वामिका संग मांगा ये आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2595588

प्रेमाननंद महाराज की शरण में पहुंचे अनुष्का और विराट, अकाय-वामिका संग मांगा ये आशीर्वाद

Mathura News: क्रिकेटर विराट कोहली अपनी पत्नी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ मथुरा वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचे. इस दौरान अनुष्का ने अपनी मन की व्यता बताते हुए महाराज जी से अपने दोनों गोद लिये बच्चों अकाय और वामिका के साथ प्रेम और भक्ति का आशीर्वाद मांगा.  

प्रेमाननंद महाराज की शरण में पहुंचे अनुष्का और विराट, अकाय-वामिका संग मांगा ये आशीर्वाद

Mathura/Kanhaiya Lal Sharma: क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी, बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा,  मथुरा वृंदावन के रमण रेती स्थित श्रीराधा केली कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे. इस मौके पर दोनों ने संत का आशीर्वाद लिया और आध्यात्मिक चर्चा की.  

अनुष्का ने आशीर्वाद में क्या मांगा
अनुष्का ने अपनी पिछली यात्रा को याद करते हुए कहा, "जब हम पिछली बार आए थे, तो मेरे मन में कई सवाल थे. मैं उन्हें पूछने की सोच रही थी, लेकिन वहाँ मौजूद अन्य लोगों ने वही सवाल संत से पूछ लिए. जैसे मेरे मन के सवाल खुद-ब-खुद जवाब पा रहे थे." उन्होंने आगे कहा, "आप मुझे बस प्रेम और भक्ति का आशीर्वाद दें."  

अभ्यास और प्रारब्ध का महत्व 
संत प्रेमानंद ने विराट कोहली को अभ्यास और प्रारब्ध का महत्व समझाते हुए कहा कि विजय पाने के लिए दोनों का साथ होना जरूरी है. उन्होंने कहा, "अकेले अभ्यास से जीत पक्की नहीं होती, उसके लिए प्रभु के नाम का जप और उनके ज्ञान की आवश्यकता होती है."  

इस मौके पर संत ने कहा कि विराट और अनुष्का जैसे लोग अपनी मेहनत से देशभर के लोगों को खुशी देते हैं. यह भी एक सेवा का मार्ग है.  

अनुष्का और विराट अपने दोनों बच्चों के साथ आश्रम पहुंचे थे. संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लेकर परिवार ने आध्यात्मिक अनुभवों को साझा किया.  

गावस्कर ट्रॉफी में विराट का प्रदर्शन रहा खराब
हालांकि, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विराट कोहली का प्रदर्शन फीका रहा. पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 190 रन बनाए और एकमात्र शतक पर्थ टेस्ट में आया. अब उम्मीद है कि उनकी मेहनत और संत का आशीर्वाद उन्हें फिर से चमकने का मौका देगा.  

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं  Mathura Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें : महाकुंभ में हर श्रद्धालु को मिलेगा सुरक्षा कवच, 45 करोड़ लोगों की पल-पल की लोकेशन होगी ट्रैक

 

ये भी देखे

Trending news