स्ट्रीट फूड की ये PHOTOS देखकर खुद को खाने से नहीं रोक पाएंगे, आ जाएगा मुंह में पानी
जब स्ट्रीट फूड की बात होती है तो भारत जाहिर तौर पर इस रेस में सबसे आगे रहता है. आप भी देखें भारत के ऐसे स्ट्रीट फूड्स जिन्हें दखते ही आप खुद को खाने से रोक नहीं पाएंगे...
दाबेली
गुजरात के कच्छ की फेमस दाबेली का क्रंची मिक्सचर खाकर आप खुद को तृप्त महसूस करेंगे. ये गुजराती स्ट्रीट फूड तीखे और मीठे दोनों फ्लेवर्स में गुजरात और महाराष्ट्र के स्थानीय लोगों का पसंदीदा स्ट्रीट फूड है.
दौलत की चाट
दिल्ली की दौलत चाट कहो या लखनऊ की निमिश, कानपुर में मलाई माखन और वारणसी में मलयो कही जाने वाली ये चीज मिठाई के शौकीनों के लिए बेस्ट ऑप्शन है.
काठी रोल्स
कबाब और कच्ची सब्जियों से भरपूर काठी रोल्स देखते ही आपके मुंह में पानी आने लगेगा. बता दें कि कोलकाता की सड़कों पर ये स्वादिष्ट रोल्स आपको बहुत आसानी से देखने को मिलेंगे.
कांजी वड़ा
सरसों के स्वाद वाली कांजी में डूबी हुई मूंग दाल के वड़े किसी को भी अपने प्यार में दीवाना कर सकते हैं.
पोहा जलेबी
इंदौर की शान पोहे के साथ जलेबी की जोड़ी को शायद ही कोई भी फूड टक्कर दे पाएगा. जेब में हल्का प्रभाव डालने वाला पोहा जलेबी आपके पेट के लिए भी हल्का रहेगा.
मिसल पाव
अंकुरित मूंग और मसालों के मेल से बनी इस डिश के ऊपर चिवड़ा, सेव, हरा धनिया और मिर्च जैसी टॉपिंग्स मिसल पाव के स्वाद में चार चांद लगा देती हैं.