नई दिल्ली: मैगी (Maggi) के साथ हाल में कई तरह के प्रयोग किए गए हैं. इससे कई ऐसी फ्यूजन डिशेज बनाई गईं, जो लोगों को​ बिल्कुल पसंद नहीं आई. अब एक ब्लॉगर ने दूध और चॉकलेट सॉस वाली मैगी (Maggi with Milk) की रेसिपी शेयर की है और बताया है कि इसका स्वाद कैसा था.


दूध और चॉकलेट सॉस के साथ बनाई मैगी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्लॉगर Anjali Dhingra ने अपनी पर्सनल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मैगी की ये रेसिपी शेयर की है. अंजलि ने मैगी को दूध और चॉकलेट सॉस के साथ बनाया और बताया कि उन्हें इसका स्वाद कैसा लगा.


टेस्ट था कुछ ऐसा


ब्लॉगर ने बताया कि इस डिश की रेसिपी उन्हें किसी ने बताई थी जिसके बाद उन्होंने इसे ट्राई किया. वीडियो के अंत में अंजलि कहती हैं कि इसे बिल्कुल ट्राई न करें क्योंकि, इसका स्वाद अच्छा नहीं था. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने इसे एक Weird Combination बताया है.



यूजर्स ने कह दी ये बात


मैगी की ये रेसिपी लोगों को भी हजम नहीं हो रही है. ये वीडियो 15 नवंबर को शेयर किया गया था. तब से अब तक इस वीडियो को कई कमेंट मिल चुके हैं. एक यूजर ने इसे Ridiculous बताया, तो दूसरे ने ऐसी चीजें ट्राई न करने की सलाह दी. मैगी की इस रेसिपी पर एक यूजर ने ये तक लिख दिया कि 'क्यों तुम मैगी का खून कर रहे हो? '