Spying by Apple Device: अहमदाबाद से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने है जिसने एप्पल कंपनी की नींद उड़ा कर रखी है. दरअसल यह मामला जासूसी का है जिसके लिए एक बेहद ही पॉपुलर एप्पल डिवाइस का इस्तेमाल किया गया है, इसके बाद से ही एप्पल कंपनी के होश उड़े हुए हैं. दरअसल अहमदाबाद में एक महिला की जासूसी करने के लिए शख्स ने एप्पल के ट्रैकिंग डिवाइस का इस्तेमाल किया है जो आमतौर पर महंगी चीजों पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे स्मार्टफोन, कार की चाबी आदि. इस मामले की जानकारी होने के बाद महिला भी सदमे में है और उसे यकीन नहीं हो रहा है कि उसके साथ ऐसा कैसे हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


इस डिवाइस का इस्तेमाल करके की जा रही थी जासूसी


आपको बता दें कि एप्पल एयर टैग का इस्तेमाल इस घटना में किया जा रहा था और महिला पर नजर रखी जा रही थी और उसकी लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा था. एप्पल एयर टैग का इस्तेमाल गैजेट्स और महंगे सामानों को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है लेकिन इस घटना में एप्पल एयर टैग का जो इस्तेमाल किया गया है उसे देखने के बाद हर कोई सदमे में है खास कर कि वह महिला जिसके ऊपर नजर रखी जा रही थी.


कैसे पकड़ में आया शख्स


आपको बता दें कि यह शख्स तब पकड़ में है जब महिला को उसके फोन पर अलर्ट मिला, दरअसल महिला के आईफोन पर कई बार अलर्ट आ चुका था जिसमें उसे बताया गया था कि उसे ट्रैक किया जा रहा है. इस बारे में महिला को पता चलते ही उसने अपनी कार को सर्विस सेंटर पर भेज दिया और जब कार की जांच की गई तब पता चला कि कार की सीट के नीचे मौजूद कवर में एप्पल एयर टैग आया गया था और यह काम महिला के पहचान के ही एक शख्स ने किया था. जब महिला को सबूत मिल गया तब उसने पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई और शख्स की पहचान करने के बाद उसे पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद अब यह समझ में आ गया है कि एप्पल का यह डिवाइस किन कामों में इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में इससे सावधान रहने की जरूरत है.