OnePlus Nord CE 3 Lite 5G Vs Lava Agni 2 5G: भारतीय मार्केट में हाल ही में OnePlus Nord CE 3 Lite 5G और Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. दोनों ही मिड रेंज सेगमेंट के धाकड़ स्मार्टफोन्स की लिस्ट में शामिल हैं. इन दोनों की कीमत भी आसपास है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल ये उठता है कि आखिर दोनों में से किसे खरीदना बेहतर ऑप्शन है. अगर आप भी एक मिड रेंज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और इन दोनों ऑप्शंस के बीच कन्फ्यूज हो गए हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दोनों में से कौन सा ऑप्शन आपके लिए बेहतर रहेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G


Nord CE 3 Lite 5G  की बात करें तो इसमें ग्राहकों को में 6.7-इंच का सेंटर अलाइंड पंच होल डिस्प्ले मिलता है. यह FHD+ रिजॉल्यूशन और 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और पीछे की तरफ दो कैमरा रिंग हैं. इसके अलावा फोन डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है. OnePlus Nord CE 3 Lite में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. इसके अलावा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. OnePlus Nord CE 3 Lite स्नैपड्रैगन 695 SoC द्वारा संचालित होता है. यह यह 8GB वर्चुअल रैम तकनीक के साथ 8GB रैम पैक करता है. इसके अलावा 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है. 


कीमत 


OnePlus Nord CE 3 Lite 5G स्मार्टफोन को अमेजन से 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 


Lava Agni 2 5G


Agni 2 5जी में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है. डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है.परफॉर्मेंस की बात करें तो Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट द्वारा संचालित है. लावा अग्नि 2 में 8GB रैम है और 256GB इंटरनल स्टोरेज है. स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है. लावा ने 2 साल के Android OS अपडेट और 3 साल के सुरक्षा अपडेट का भी वादा किया है. इस स्मार्टफोन में 4700 mAh की धांसू बैटरी ऑफर की गई है. Lava Agni 2 5G स्मार्टफोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है. कैमरा मॉड्यूल में f/1.88 अपर्चर वाला 50MP का मुख्य सेंसर, एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, एक डेप्थ और एक मैक्रो सेंसर शामिल है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का कैमरा है.


कीमत 


Lava Agni 2 5G की कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे अमेजन से 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं.