Trending Photos
Charkhi Dadri News: खनौरी बॉर्डर सहित किसान संगठनों की पंचायतों पर आंदोलन को लेकर खाप पंचायतें असमंजस में हैं. किसान संगठनों की अपनी ढपली-अपना राग से फोगाट खाप ने चेतावनी दी कि अगर एकजुट नहीं हुए तो खाप पंचायतें आंदोलन को लेकर दूरी बना लेंगी. हालांकि खापों द्वारा किसान संगठनों को एकजुट होने का आह्वान किया है. टिकैत व चढुनी सहित अलग-अलग किसान पंचायतों की बजाए खाप पंचायत किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के साथ चल रहे किसान आंदोलन के पक्षधर हैं. साथ ही फोगाट खाप ने किसान नेता डल्लेवाल को सलाह दी कि वे अनशन छोड़कर किसान आंदोलन की अगुवाई करें. ताकि किसानों की मांगों को पूरा करवाया जा सके.
फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट की अगुवाई में खाप पदाधिकारियों ने गांव रावलधी, खातीवास व कमोद सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए ग्रामीणों को किसान आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया. साथ ही लोगों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अभियान में सहयोग करने की बात कही. इस दौरान फोगाट खाप प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि टिकैत, चढुनी व डल्लेवाल को अलग-अलग जाने की बजाए एक मंच पर आना चाहिए. ताकि किसान आंदोलन मजबूत हो और किसानों की मांगें पूरी हो सके.
ये भी पढ़ें: Haryana News: रबी सीजन 2022 की फसल मुआवजा कैंप का आयोजन, नहीं पहुंचीं पटवारी सुमन रानी
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत द्वारा किसान आंदोलन की बजाए पंचायत करने के बयान पर फोगाट खाप प्रधान ने कहा कि खाप पंचायतें किसान आंदोलन के पक्ष में हैं और आंदोलन खत्म नहीं बल्कि तैयारी कर रहे हैं. डल्लेवाल को कुछ हुआ तो किसान आंदोलन की चिंगारी देशभर में पहुंचेगी. वहीं कहा कि किसान आंदोलन की आहट के चलते फोगाट खाप गांव-गांव पहुंचकर ग्रामीणों को तैयारी रखने का आह्वान कर रहे हैं.
Input: Pushpender Kumar