Air Purifier: घर के अंदर हम सुकून की सांस ले सकें मतलब बिना पॉल्यूशन वाली सांस, इसके लिए डायसन ने एक एयर प्यूरिफायर लॉन्च किया है. यह प्यूरीफायर ऐसा है कि एक जगह रखा रखा ही आपके घर के पूरे पॉल्यूशन को खींच लेगा और आपको घर के अंदर साफ सुथरी हवा मिलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डायसन ने अपनी लेटेस्ट एयर प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी पेश की, जो 1000 स्क्वायर फीट के हॉल में भी हवा को साफ कर सकती है. हमारी सेहत और स्वास्थ्य के लिए हम जिस हवा में सांस लेते हैं, उसका शुद्ध होना जरूरी है. बाहर से आने वाले प्रदूषक तत्व हमारे इनडोर प्लेस में एंट्री कर इनडोर घर की हवा को खराब कर देते हैं. धीरे धीरे वह घर के अंदर की हवा को बाहर की हवा से भी ज्यादा प्रदूषक बना देते हैं.


डायसन प्यूरीफायर बिग+क्वाइट में कोन एयरोडायनामिक्स का इस्तेमाल किया गया है, ताकि 10-मीटर तक शुद्ध हवा फेंकी जा सके. इतना पावरफुल एयर फ्लो देने के बाद भी डायसन प्यूरीफायर बिग+क्वाइट बिना साउंड के काम करता है, और केवल 56 डेसिबल की साउंड उत्पन्न करता है. इसलिए यह डायसन का अब तक का सबसे कम साउंड वाला पर सबसे पावरफुल प्यूरीफायर है.


ट्रेडिशनल लार्ज फॉर्मेट प्युरीफायर आमतौर पर हवा को ऊपर की ओर फेंकते हैं, या बहुत कम पावर से फ्लो  देते हैं, जिस वजह से बड़े कमरों की हवा को साफ करने की उनकी क्षमता कम हो जाती है. ऐसे हालात में बेहतर रिजल्ट पाने के लिए डायसन के इंजीनियरों ने एक नई एनर्जी-एफिशिएंट, लो-प्रेशर एयर फ्लो वाले  सिस्टम कोन एयरोडायनामिक्स को डिवेलप किया है.


डायसन प्यूरीफायर बिग+क्वाइट यूजर की पसंद के मुताबिक 0, 25 और 50 डिग्री के एंगल पर साफ हवा फेंक सकता है. यह पिछली जनरेशन के डायसन प्यूरीफायर के मुकाबले दोगुने से ज़्यादा एयरफ्लो देता है.


इनडोर एयर पॉल्यूशन आम तौर से तंबाकू के धुएं, घर के क्लीनिंग प्रोडक्ट्स, खाना बनाने और घर में एंट्री करने वाली बाहरी प्रदूषित हवा के कारण होता है. इन सोर्सेज से VOCs, NO2 और ओजोन जैसे प्रदूषक निकलते हैं. डायसन प्यूरीफायर बिग+क्वाइट में इन खतरनाक एलिमेंट्स को फिल्टर करने के लिए एक पूरी तरह से सीलबंद फिल्ट्रेशन सिस्टम HEPA H-13 है, जो प्रदूषक एलिमेंट्स को फिल्टर में कैप्चर कर लेता है और कमरे में केवल साफ हवा देता है.  डायसन प्यूरीफायर बिग+क्वाइट की कीमत 68,900 रुपये है.