Portable Refridgeraor: अगर आपके घर में मौजूद किचन का स्पेस काफी कम है और आप यहीं पर रखने के लिए एक रेफ्रिजरेटर तलाश रहे हैं तो आपको काफी मुश्किल हो सकती है. हालांकि आपकी इस मुश्किल को दूर करने के लिए हम आपके लिए कुछ पोर्टेबल रेफ्रिजरेटर लेकर आए हैं जो आपके बजट में भी फिट हो जाएंगे और इनमें अच्छा खासा स्पेस भी मिल जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

LG 43 L 4 Star Direct Cool Single Door Mini Refrigerator 


ये LG का 43 L स्टोरेज वाला सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है. इसका इस्तेमाल स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट रहता है साथ हे ऐसे लोगों के लिए भी ये रेफ्रिजरेटर बेस्ट है जिनके घर में स्पेस की कमी होती है, क्योंकि इसका डिजाइन बेहद ही पोर्टेबल है और ये दमदार कूलिंग भी करता है. ये 4 Star रेफ्रिजरेटर है, ऐसे में अगर आपके घर में बिजली का बिल ज्यादा आता है तो मानकर चलिए कि ये रेफ्रिजरेटर उस बिल को और नहीं बढ़ाएगा. ग्राहक इसे महज 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 


Kelvinator Mini Refrigerator 45 litres 


Kelvinator का ये मिनी रेफ्रिजरेटर 45 लीटर क्षमता के साथ आता है जिसका मतलब ये हुआ कि स्टूडेंट्स तकरीबन हर फ़ूड आइटम को इसमें स्टोर कर सकते हैं, साथ ही साथ इसका आकार भी छोटा है, ऐसे में इस रेफ्रिजरेटर को कहीं भी आसानी से फिट किया जा सकता है, ये रेफ्रिजरेटर 1 स्टार रेटिंग के साथ आता है. इस रेफ्रिजरेटर को भी ग्राहक 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 


Godrej 30 litres L Qube Bar Fridge Refrigerator


Godrej 30 litres L Qube Bar Fridge Refrigerator की क्षमता 30 लीटर की है और यह आकार में आम रेफ्रिजरेटर से काफी छोटा है. Godrej का ये रेफ्रिजरेटर 30 L की क्षमता के साथ आता है, ऐसे में यूजर्स इसमें काफी सारे फ़ूड आइटम्स को स्टोर कर सकते हैं. अगर बात करें कीमत की तो ग्राहक इसे महज 7,990 रुपये में खरीद सकते हैं. 


Croma 50 Litres 2 Star Direct Cool Single Door Refrigerator 


Croma का ये रेफ्रिजरेटर 50 लीटर की क्षमता के साथ आता है. ये एक 2 Star रेफ्रिजरेटर है जो किफायती होने के साथ ही अच्छी कूलिंग भी करता है साथ ही साथ इसका डिजाइन भी पोर्टेबल है. ये रेफ्रिजरेटर महज 9,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.