Headphone Audio Jack: अगर आपने हेडफोन का इस्तेमाल किया होगा तो पाया होगा कि इसके ऑडियो जैक पर छोटे-छोटे रिंग बने रहते हैं. ज्यादातर रिंग्स को लोग नजर अंदाज करते हैं लेकिन असल में इन रिंग्स का गहरा मतलब होता है. दरअसल आप इन छोटे-छोटे रिंग्स से जा सकते हैं कि आखिर उसे हेडफोन की खासियत क्या है. कई बार हेडफोन के ऑडियो जैक में रिंग की संख्या एक होती है तो कई बार यह संख्या दो या दो से ज्यादा होती है लेकिन इसका क्या मतलब होता है ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है. आज हम आपको हेडफोन के ऑडियो जैक पर मौजूद इन रिंगस का मतलब बताने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिर क्या है इन छल्लों का इस्तेमाल 


जब आप कोई हेडफोन इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो आपको उसमें ऑडियो जैक पर छल्ले देखने को मिलते हैं. छल्लो को देखते हुए आप हेडफोन के ऑडियो से जुड़ी एक खास जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इस जानकारी का इस्तेमाल आप हेडफोन खरीदने के दौरान कर सकते हैं जिससे आपके पैसे बर्बाद नहीं होंगे.


अगर हेडफोन के ऑडियो जैक में सिर्फ एक ही छल्ला है तो इसका मतलब होता है कि यह एक मोनो एडॉप्टर है. इसका मतलब यह होता है कि हेडफोन आउटपुट में सिर्फ सिंगल चैनल है और इसका इस्तेमाल म्यूजिक सुनने के लिए ही किया जा सकता है और इसमें आपको ऑडियो एक जैसा ही महसूस होगा.


अगर ऑडियो जैक में एक नहीं बल्कि 2 रिंग हैं तो इसका मतलब है कि इसका ऑडियो नॉर्मल नहीं है बल्कि इसमें आपको स्टीरियो ऑडियो मिलेगा. स्टीरियो ऑडियो का मतलब क्या हुआ कि आपको सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलेगा जो उन्नत दर्जे के हेडफोंस में देखने को मिलता है. वही सिंगल रिंग वाले ऑडियो जैक में नॉर्मल ऑडियो मिलता है जो दोनों कानों में एक ही जैसा साउंड करता है. इस तरह आप हेडफोन के बारे में अच्छी तरह जान सकते हैं.