सरकारी स्कूल हो तो ऐसा! 90% लाओ तो एयरोप्लेन से घूमो, प्रिंसिपल ने अपनी जेब से भरा सारा खर्चा
Government School: प्रिंसिपल अक्सर विद्यालय के टॉपर्स विद्यार्थियों को ऐसी हवाई यात्रा करवाते रहते हैं. यह सब खर्च वह खुद के पैसों करते हैं हैं. इससे पहले उन्होंने जयपुर से उदयपुर तक तीन छात्रों को हवाई यात्रा व भ्रमण करवाई थी. यह मामला सीकर के श्रीमाधोपुर का है.
Government School: एक सरकारी स्कूल के प्रिसिंपल की अनूठी पहल की शुरुआत की है. प्रिंसिपल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 4 छात्रों को अपने निजी इनकम से हवाई यात्रा करवाई. उन्होंने जयपुर से दिल्ली की हवाई यात्रा करवाई. दो दिन पर्यटन स्थलों की सैर सहित प्रिंसिपल ने कुल किए 55000 खर्च किए. प्रिंसिपल अक्सर विद्यालय के टॉपर्स विद्यार्थियों को ऐसी हवाई यात्रा करवाते रहते हैं. यह सब खर्च वह खुद के पैसों करते हैं हैं. इससे पहले उन्होंने जयपुर से उदयपुर तक तीन छात्रों को हवाई यात्रा व भ्रमण करवाई थी. यह मामला सीकर के श्रीमाधोपुर का है.
सरकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य की अनूठी पहल
यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल की एक अनूठी पहल देखने को मिल रही है. विद्यालय के बोर्ड कक्षाओं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को वे अपनी निजी आय से हवाई यात्रा तथा पर्यटन स्थल भ्रमण करवाते हैं. जानकारी के अनुसार, प्रधानाचार्य राजेश कुमार अंकुर जो कि विद्यालय के बच्चों को अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित करने के लिए एक अनूठा इनोवेशन चला रखा है. इस इवोवेशन में वे लगातार तीन सत्रों से 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं को स्वयं के खर्चे पर हवाई यात्रा के साथ पर्यटन स्थल पर भ्रमण करवाते हैं.
जयपुर से दिल्ली हवाई यात्रा पर चार विद्यार्थी
इस बार दो दिन जयपुर से दिल्ली हवाई यात्रा पर चार विद्यार्थियों को लेकर गए. जहां पर उन्होंने पर्यटन स्थल पर भी भ्रमण करवाया. राजेश कुमार अंकुर ने बताया कि यात्रा का मकसद विद्यालय के बच्चों में प्रतिस्पर्धा का भाव जगाना है. विद्यालय के चार विद्यार्थी दशरथ सैनी, अजय योगी, लवली शर्मा और शिवानी कुमावत को दिल्ली का भ्रमण करवाया गया. जहां ऐतिहासिक स्थल प्रशासनिक भवन, प्रौद्योगिकी और धार्मिक स्थल आदि का भ्रमण करवाया. जिनमें लाल किला, देश का गौरव राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री मेमोरियल स्थल, इंडिया गेट, अमर जवान ज्योति, शहीद स्मारक स्थल, राजघाट स्थल, शक्ति स्थल, शांति स्थल, हुमायूं का मकबरा, राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र अक्षरधाम, लोटस मंदिर, बांग्ला साहिब गुरुद्वारे का भ्रमण किया गया. गौरतलब है कि प्रधानाचार्य ने पिछली बार तीन टॉपर्स बच्चों को जयपुर से उदयपुर की दो दिवसीय हवाई यात्रा व भ्रमण करवाया था.
रिपोर्टर: लक्की अग्रवाल