Remove Face Makeup: स्किन को खराब ना कर दे मेकअप, जानें मेकअप हटाने के 5 नैचुरल तरीके
Remove Face Makeup: रात के समय मेकअप के साथ सोना आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकता है. जिससे आपकी त्वचा बेजान बन जाती है.
Makeup Removal tips: स्किन एक्सपर्ट्स रात के समय मेकअप हटाने की सलाह देते हैं. क्योंकि, मेकअप के साथ सोना आपकी स्किन के पोर्स को बंद कर देता है, जिससे त्वचा को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता है. ऑक्सीजन ना मिलने के कारण स्किन खुद को रिपेयर नहीं कर पाती है और त्वचा बेजान बनने लगती है. इसके साथ ही मेकअप में मौजूद केमिकल स्किन को स्किन को नुकसान भी पहुंचा देते हैं. इसलिए रात को सोने से पहले नैचुरल तरीकों से मेकअप (Remove Face Makeup) को जरूर हटाएं.
Remove Face Makeup: मेकअप हटाने के नैचुरल तरीके
निम्नलिखित नैचुरल तरीके ना सिर्फ मेकअप को साफ करने में मदद करते हैं. बल्कि त्वचा को पोषण प्रदान भी करते हैं.
ये भी पढ़ें: Glowing Skin: रात में चेहरे पर ऐसे लगा लें 4 बादाम, महंगे फेशियल से भी ज्यादा मिलेगा निखार, जान लें सही तरीका
1. एलोवेरा जेल
मेकअप हटाने के लिए एलोवेरा जेल की मदद ली जा सकती है. यह मेकअप हटाने के साथ त्वचा की इंफ्लामेशन और मुंहासे दूर करने में भी मदद करता है. एलोवेरा जेल को ऑलिव ऑयल के साथ मिलाकर रुई की मदद से मेकअप हटाएं.
2. नारियल तेल
नारियल तेल ना सिर्फ मेकअप और गंदगी को स्किन से हटाता है. बल्कि स्किन को नैचुरल हाइड्रेशन भी देता है. आप एक कटोरी में नारियल तेल डालें और फिर कॉटन बॉल में लगाकर चेहरे से मेकअप हटाएं.
3. दूध
बाजार में मिलने वाले मेकअप रिमूवर (Makeup remover) स्किन पर कठोर साबित हो सकते हैं. जिससे स्किन ड्राई हो सकती है. लेकिन दूध से फेस मेकअप हटाने पर त्वचा की प्राकृतिक नमी बनी रहती है और चेहरा साफ भी होता है. नारियल तेल की तरह आप कच्चे दूध में रुई भिगोकर मेकअप को हटा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Hair Tonic: बालों का झड़ना एकदम थम जाएगा, प्याज के साथ लगाएं ये खास चीज, पहली बार में ही दिखेगा रिजल्ट
4. स्टीम
मेकअप त्वचा के रोमछिद्रों को बंद कर देता है. लेकिन स्टीम की मदद से आप रोमछिद्रों के अंदर मौजूद मेकअप को भी हटा सकते हैं. इसके लिए आप सबसे पहले ऊपरी त्वचा से मेकअप हटा लीजिए. फिर कुछ देर फेस स्टीम लेकर रुई की मदद से चेहरा पोछें.
5. खीरा
खीरा भी स्किन इंफ्लामेशन कम करने में मदद करता है. साथ ही यह त्वचा को ठंडक और नमी भी प्रदान करता है. इसके लिए आप खीरे का रस निकाल लीजिए और फिर उसे फ्रिज में थोड़ी देर ठंडा करके फेस मेकअप हटाएं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.