नई दिल्ली: अगर आप छोटे और उलझे हुए बालों (Hair ) से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. इन दिनों महिलाओं में स्ट्रेट बालों (hair straightening) का क्रेज है. ऐसे में हर कोई बाजार में जाकर बालों को स्ट्रेट करवा रहा है. इसके अलावा हर महिला चाहत रखती है कि उसके लंबे, काले-घने खूबसूरत बाल (black thick hair) हों. इसके लिए कई महिलाएं बाजार में मौजूद महंगे प्रोडक्ट खरीदती हैं, जिनमें मौजूद कैमिकल आपके बालों को खूब नुकसान पहुंचा सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खबर में हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिसके जरिए आप घर बैठे ही बिना कैमिकल इस्तेमाल किए बाल स्ट्रेट (hair straight) कर सकती हैं. इसके लिए आपको एप्पल साइडर विनेगर की मदद लेनी होगी. चलिए जानते हैं इसके पैक के बारे में...


एप्पल साइडर विनेगर हेयर स्ट्रेटनिंग पैक (Apple Cider Vinegar Hair Straightening Pack)


हेयर स्ट्रेटनिंग पैक के लिए जरूरी सामग्री
2 बड़े चम्मच एप्पल साइडर विनेगर 
3 बड़े चम्मच शहद
2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
1 केला


एप्पल साइडर विनेगर हेयर स्ट्रेटनिंग पैक की विधि


  1. एक बाउल में केले को मैश करें

  2. उसमें एप्पल साइडर विनेगर डालें

  3. इसके अलावा एलोवेरा जेल और शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें


कैसे करें इस्तेमाल


  • इस मिश्रण को लगाने से पहले बालों को अच्छे से वॉश करें

  • अब इसे बालों की लेंथ पर 90 मिनट के लिए लगाएं

  • 90 मिनट के बाद इस शैंपू से धो लें


इन बातों का रखें ख्याल
इसे लगाते समय बाल उलझे नहीं, इसलिए कंघी का इस्तेमाल करें.
इसे लगाकर धूप में या फिर कूलर में सुखाएं (पूरी तरह से न सुखाएं)


फायदे


हेयर फॉल से बचाने में मददगार
हेयर फॉल की समस्या (hair fall problem) होने पर भी आप एप्पल साइडर विनेगर हेयर स्ट्रेटनिंग पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके बालों और स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है. इसे बालों पर लगाने से आपके स्कैल्प का पीएच लेवल बैलेंस होने के साथ ही बाल हेल्दी भी होते हैं. 


बालों की रुकी ग्रोथ को बढ़ाए
बालों की ग्रोथ (hair growth) के लिए एप्पल साइडर विनेगर का यह हेयर स्ट्रेटनिंग पैक बेहद फायदेमंद है. यह आपके ब्लॉक्ड हेयर फॉलिकल्स को अनब्लॉक करने में काफी मददगार होता है, जो बालों को बढ़ने में मदद करता है. इसमें एंटी बायोटिक गुण भी पाए जाते हैं, जो बालों के विकास में मददगार होते हैं और उन्हें स्ट्रेट रखते हैं.


ये भी पढ़ें: इन तेल से हमेशा के लिए दूर होगी सफेद बालों की समस्या, बस इस तरह करें उपयोग, Hair मारेंगे गजब की शाइनिंग


डिस्क्लेमर- खबर में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. हम इसकी पुष्टि नहीं करते. इस पर अमल करने से पहले संबंधित क्षेत्र के एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.