Skin Care routine of Sara Ali Khan: छोटे नवाब सैफ अली खान की तरह उनकी बेटी सारा अली खान भी बॉलीवुड की एक नटखट और चुलबुली एक्टर हैं. जो अपनी नैचुरल खूबसूरती के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं. सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार और धनुष के साथ 'Atrangi Re' में नजर आने वाली हैं. जिस कारण हर तरफ उनकी बात हो रही है. इसी दौरान सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि सर्दियों में स्किन की देखभाल करने के लिए वो किन खास और अतरंगी टिप्स को फॉलो करती हैं. जिससे ड्राई स्किन व डैमेज स्किन से बचा जा सके.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए जानते हैं कि सारा अली खान (Atrangi Re Actress Sara Ali Khan) सर्दियों में नैचुरल और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए किन टिप्स का ध्यान रखती हैं.



ये भी पढ़ें: Dandruff and Hair fall: ठंड में ये गलती करने से सिर में भर जाएगा डैंड्रफ, होने लगेगा खतरनाक हेयर फॉल


1. खूब पानी पीना
सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान सर्दियों में खूब पानी पीती हैं. क्योंकि, ठंड में लोग कम पानी पीना शुरू कर देते हैं. जिसके कारण शरीर में डिहाइड्रेशन हो जाती है और स्किन सेल्स ड्राई होने लगती हैं. इससे स्किन पर खुजली, रैशेज, फाइन लाइन्स, डैंड्रफ जैसी समस्या हो जाती हैं.


2. मुलायम कपड़ा पहनना
सर्दी में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म व मोटे-मोटे कपड़े पहन लेते हैं, जो स्किन पर फ्रिक्शन होने के कारण नैचुरल ऑयल छीन लेते हैं और स्किन डैमेज कर देते हैं. मोटे व सख्त कपड़े के बार-बार संपर्क में आने से स्किन सेल्स डैमेज हो जाती हैं और त्वचा बेजान व मुरझाई हुई लगने लगती है. इस समस्या से बचने के लिए सारा अली खान मोटे कपड़ों के नीचे मुलायम कपड़ा पहनती है, जिससे स्किन को कोई नुकसान ना हो.


ये भी पढ़ें: Benefits of Gulab Jal: इन शारीरिक समस्याओं को घर बैठे दूर करता है गुलाब जल, जानें खास फायदे


3. ज्यादा देर ना नहाना
अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे फिल्म में आने वाली सारा अली खान ने बताया कि सर्दियों में इस बात पर ध्यान जरूर रखें कि आप कितनी देर नहा रहे हैं. क्योंकि, गर्म पानी से बहुत ज्यादा देर नहाने पर त्वचा की प्राकृतिक नमी छिन जाती है और ड्राई स्किन की समस्या होने लगती है.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.