आयुर्वेद में स्वास्थ्य की हर समस्या का समाधान मौजूद है. इसलिए, अगर आप मोटापे की समस्या से परेशान हैं और कोई उपाय काम नहीं आ रहा है तो एक बार आयुर्वेदिक उपाय आजमा कर देखें. क्योंकि, आयुर्वेदिक औषधियां आपके शरीर के अंदर से मोटापे के कारणों को दूर करके अतिरिक्त चर्बी से छुटकारा दिलाते हैं. आइए मोटापा कम करने वाली आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Ayurvedic Herbs to lose weight: मोटापा कम करने वाली आयुर्वेदिक औषधियां
निम्नलिखित आयुर्वेदिक औषधियों की मदद से किया गया वेट लॉस ज्यादा असरदार और स्थाई होता है. आइए इन औषधियों के बारे में जानते हैं.


त्रिफला
त्रिफला चूर्ण आपके पाचन तंत्र को सुधारता है और शरीर को डिटॉक्स करता है. वहीं, इसमें मेटाबॉलिक रेट और फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं.


हल्दी
इम्युनिटी मजबूत करने वाली हल्दी वजन कम करने में भी मदद करती है. हल्दी में मौजूद कुरकुमिन फैट टिश्यू को विकसित होने से रोकता है. इसलिए आप हल्दी की चाय या खाने में हल्दी का उपयोग कर सकते हैं.


अश्वगंधा
अश्वगंधा मसल्स और दिमाग को शांत व ठंडक देने का काम करती है. जिसके कारण तनाव कम होता है और और वेट लॉस की प्रक्रिया तेज होती है. वहीं, अश्वगंधा थायरॉइड हॉर्मोन को कंट्रोल करने में मदद करती है, जो वजन बढ़ने का कारण बनता है.


Disclaimer:
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.