Benefits Of Dates: सोने से पहले 2 खजूर के सेवन से होंगे गजब के फायदे, जानिए
benefits of dates: खजूर से हमारे शरीर को कई फायदे होते हैं. बता दें कि इसमें ऐसे विटामिन्स होते हैं जो आपको कई समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं.
नई दिल्ली: लोग खजूर का सेवन ड्राई फूट्स के तौर पर करते हैं. क्योंकि ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद है. इसमें विटामिन्स, मिनरल्स, प्रोटीन और फाइबर होता है. इससे न केवल आपकी इम्यूनिटी बूस्ट होती है बल्कि ये कई बीमारियों को भी कम करने में मदद करता है. खजूर का सेवन आप हर रोज दूध के साथ भी कर सकते हैं. तो चलिए जानें इसके फायदे...
Walnuts Benefits: डेली 2 अखरोट खाने से दिमाग होगा तेज, भूलने की समस्या भी होगी दूर
1. हड्डियों को मजबूत बनाता खजूर
आपको बता दें कि खजूर में फास्फोरस, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम होता है. ये हड्डियों के लिए फायदेमंद है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. ये हड्डियों से जुड़ी समस्याओं से भी बचाता है.
2. आंखों के लिए फायदेमंद
रोज खजूर का सेवन हमारी आंखों के लिए अच्छा होता है. इससे आंखों की रोशनी बढ़ती है. क्योंकि खजूर में विटामिन ए होता है, जो आंखों के लिए फायदेमंद है.
3. इम्यूनिटी बढ़ाने में मददगार
कोरोना काल में सबसे ज्यादा इम्यूनिटी पर की ध्यान दिया जा रहा है, क्योंकि जिसकी इम्यूनिटी अच्छी रहेंगी वो ही इस बिमारी का सामना कर सकता है. बता दें कि खजूर में प्रोटीन, आयरन और विटामिन्स होते हैं. इससे शरीर में एनर्जी आती है. खजूर में मौजूद प्रोटीन मांसपेशियों को मजबूत करता है. इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ती है.
4. कब्ज की समस्या करे दूर
खजूर में फाइबर की मात्रा होती है. ये कब्ज की समस्या को दूर करता है. इसमें स्ट्रोइंटेस्टाइनल पाचन तंत्र से संबंधित परेशानियों को दूर करने में मदद करता है.
5. हृदय के लिए हेल्दी है
खजूर का रोजाना सोवन करने से हृदय स्वस्थ रहता है. खजूर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कोलेस्ट्रॉल को हटाने में मदद करते हैं.
6. वजन कम करने में मदद करता है
बता दें कि खजूर में फाइबर होता है जो पेट की चर्बी को कम करता है. इन गुणों के चलते खजूर वजन कम करने में भी मदद करता है.
7. बालों और स्किन के लिए
खजूर में विटामिन ई होता है. ये बालों को हेल्दी बानने और बढ़ने में मदद करता है. इसमें विटामिन सी और डी भी भरपूर मात्रा में होता है. साथ ही ये चेहरे को ग्लोइंग बनता है और स्किन संबंधित समस्याओं को दूर करता है.
8. जोड़ों में दर्द की समस्या खत्म करें
गौरतलब है कि खजूर में कैल्शियम होता है. ये शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है. वहीं हर दिन इसके सेवन से जोड़ों में दर्द की समस्या से राहत मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता है.)