Face wipes benefits: सर्दियों में भी जरूरी होते हैं फेस वाइप्स, मिलेंगे कई फायदे, बस ये गलती ना करना
Face Wipes Benefits: अधिकतर महिलाओं को लगता है कि फेस वाइप्स की जरूरत सिर्फ गर्मी या बारिश के मौसम में ही होती है. लेकिन ऐसा नहीं है.
Face Wipes Benefits: कहीं भी चेहरे को तुरंत साफ करने और इंस्टेंट फ्रेश फील करने के लिए फेस वाइप्स काफी मददगार होते हैं. यह चेहरे को निखार देने में भी मदद करते हैं. मगर महिलाओं को लगता है कि इनकी सिर्फ गर्मी या बरसात के मौसम में ही जरूरत पड़ती है. लेकिन ऐसा नहीं है, सर्दी के मौसम में भी फेस वाइप्स का इस्तेमाल करने से कई फायदे मिलते हैं. बस आपको एक गलती करने से बचना होगा.
Face wipes benefits: सर्दी में फेस वाइप्स इस्तेमाल करने के फायदे
जिस तरह गर्मी में फेस वाइप्स इस्तेमाल करने से चेहरे से गंदगी, धूल-मिट्टी, पसीना आदि साफ करके इंस्टेंट फ्रेशनेस मिलती है. ठीक उसी तरह सर्दी में भी ये सभी फायदे मिलते हैं. लेकिन, ठंड के मौसम में फेस वाइप्स इस्तेमाल करने से एक अतिरिक्त फायदा यह मिलता है कि यह ड्राईनेस को खत्म करके स्किन को मॉइश्चर प्रदान करता है. वहीं, फेस वाइप्स से स्किन साफ करने के बाद लगाया गया रेगुलर लोशन या सीरम सीधा स्किन के अंदर पहुंचता है. इसके साथ ही फेस वाइप्स चेहरे को साफ रखकर मुंहासों की समस्या से भी बचाव प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें: Hair Care: मजबूत और लंबा बनाने के लिए बालों में ये तेल लगाती हैं Madhuri Dixit, 4 चीजों की मदद से बनाती हैं खुद
Face wipes mistakes: मगर फेस वाइप्स इस्तेमाल करते हुए ये गलती ना करें
अक्सर महिलाएं फेस वाइप्स का इस्तेमाल करते हुए कुछ आम गलतियां कर बैठती हैं. जिसमें से एक गलती उनके चेहरे के लिए नुकसानदायक भी हो सकती है.
फेस वाइप्स को मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल ना करें. मेकअप रिमूविंग वाइप्स अलग आते हैं, जिसमें मौजूद लिक्विड अलग होता है. इसलिए, फेस वाइप्स से मेकअप साफ करने पर स्किन के अंदर मेकअप रह जाता है और त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है.
वहीं, अधिकतर महिलाएं फेस वाइप्स से चेहरा साफ करने के बाद उसे फेंक देती हैं. लेकिन, शायद आपको पता नहीं है कि इसका आप दोबारा भी इस्तेमाल कर सकती हैं. आप फेस मास्क को हटाने, शीट मास्क बनाने या मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए इसे दोबारा इस्तेमाल में ला सकती हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Yoga to remove dandruff: ये योगासन खत्म कर देते हैं डैंड्रफ की जड़, रूसी नहीं आएगी वापस