Cactus Gel Benefits: अगर इस दुनिया में कोई पौधा है, जिसे इस्तेमाल करने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता, तो वो कैक्टस है. लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि कैक्टस आपकी स्किन को कई सारे फायदे दे सकता है, जिनसे आप अबतक अनजान थे. त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए कैक्टस जेल का इस्तेमाल (How to use cactus gel) किया जाता है. आपको बता दें कि कैक्टस को नागफनी के नाम से भी जाना जाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: How to remove wrinkles: ये 5 चीजें खत्म कर देंगी झुर्रियां, समय से पहले नहीं होंगे बूढ़े


Cactus Gel Benefits: त्वचा पर कैक्टस ऐसे करें इस्तेमाल


  1. सबसे पहले कैक्टस के अंदर का जेल निकाल लें.

  2. फिर एक कटोरी में कैक्टस जेल डालें.

  3. इस जेल के साथ 1/2 चम्मच शहद, 1/2 चम्मच इलायची पाउडर और एक चुटकी हल्दी मिलाएं.

  4. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें.

  5. इस पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर लगाएं और सूखने दें.

  6. जब पेस्ट सूख जाए, तो सामान्य पानी से चेहरा साफ कर लें.

  7. आप कैक्टस जेल को सीधा त्वचा पर भी लगा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: नीम और एलोवेरा को इस्तेमाल करने से दूर होती हैं ये दिक्कतें


स्किन पर कैक्टस जेल लगाने के अनजाने फायदे - unknown benefits of cactus gel


  • कैक्टस जेल स्किन की टैनिंग दूर करने के काम आता है. कैक्टस जेल में मौजूद मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स और फैटी एसिड्स त्वचा की रंगत हल्की करने में मदद करते हैं.

  • जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उनके लिए भी कैक्टस जेल मददगार होता है. इससे त्वचा से निकलने वाले सीबम का उत्पादन कंट्रोल हो जाता है.

  • कैक्टस जेल त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद करता है.

  • कैक्टस जेल त्वचा का रूखापन दूर करने में भी मदद करता है. क्योंकि इससे त्वचा का हाइड्रेशन बना रहता है.


यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी गई है.