Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई को चाकू घोंप दिया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लहूलुहान हालात में पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के वरदा थाना क्षेत्र के हिराता माली फला में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को चाकू घोंप दिया. इससे युवक लीवर और आते फट गई. गंभीर घायल और बेहोश युवक को डूंगरपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टरों ने एक घंटे तक जटिल ऑपरेशन कर युवक की जान बचाई. दोनों भाईयों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़े में ये पूरी वारदात हुई.
डूंगरपुर अस्पताल के पोस्ट ऑपरेशन वार्ड में भर्ती सिकंदर पुत्र देवीलाल रोत निवासी हिराता फला माली ने बताया कि उसे चाकू बड़े प्रेम रोत ने मारा. दोनों भाईयों के बीच मोबाइल फोन को लेकर झगड़ा हो गया, जिस पर छोटे भाई सिकंदर ने गुस्से में आकर फोन को जमीन पर फेंक दिया, जिससे फोन टूट गया. इससे गुस्से में आकर बड़े भाई प्रेम ने घर में रखी चाकू उठाई और उसके पेट में घोंप दी. इससे सिकंदर के लीवर फट गया और आते कट गई. सिकंदर बेहोश होकर गिर पड़ा.
लहूलुहान और गंभीर हालत में सिकंदर को डूंगरपुर अस्पताल में लेकर आए. सर्जन डॉ. राजेश रोत ने जांच कर युवक की हालत गंभीर होने पर उसे तुरंत ऑपरेशन थियेटर में लिया. करीब 1 घंटे तक जटिल ऑपरेशन चला और डॉक्टरों ने फटा लीवर और आते रिपेयर कर दी. इससे युवक की जान बच गई. कुछ घंटे बाद युवक को होश आ गया. डॉक्टर ने बताया कि लिवर के आते फटने से युवक की जान भी जा सकती थी, लेकिन उसे समय पर अस्पताल ले आने से बचा लिया गया. वहीं, घटना को लेकर वरदा थाने में किसी तरह की कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में अब और तीखे होंगे सर्दी के तेवर, एक्टिव हुआ नया पश्चिमी विक्षोभ
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!